कर विभाग

सीतापुर नगर पालिका परिषद मूल रूप से पंजीकरण, वसूलिकरन एवं अन्य कर से संबंधित गतिविधियों के लिए उत्तरदायी है। कर विभाग की मुख्य जिम्मेदारियों इस प्रकार हैं :

1:- नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली समस्त संपत्तियों के करों के लिए मांग रजिस्टरों की तैयारी, आपत्तियों को आमंत्रित करना एवं सभी संपत्तियों से कर की वसूली।

2:- करों का भुगतान न करने के मामले में नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जब्त संपत्ति की नीलामी करना।

3:- सीतापुर नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नागरिकों से जल प्रभार की वसूली।

4:- मूल्यांकन एवं कर की वसूली करना नई संपत्ति से।

5:- खाली जमीन एवं कृषि भूमि से कर की वसूली करना।

6:- रोजगार प्रत्याभूति एवं शिक्षा सम्बंधित करों की वसूली करना।

7:- संपत्ति मालिकों / संपत्ति धारकों से संपत्ति कर की वसूली करना।





Track Your Property Detail & Tax.

Feel Free to Contact Us. Thank You.

Search Result

click On Account No in Search Details to View all details.